IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीत लिया और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत जैक क्रॉली और बेन डकेट ने की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई और ये जोड़ी इससे पहले खतरनाक होती इस पार्टनरशिप को नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ दिया। नितीश ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को 2 झटके देकर भारत को बड़ी राहत पहुंचाई।
नीतिश रेड्डी ने एक ही ओवर में डकेट और क्रॉली को किया आउट
भारत की तरफ से पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले 13 ओवर में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने 14वें ओवर में गेंद नितीश कुमार रेड्डी को थमा दिया। नितीश रेड्डी ने इस ओवर में अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को निपटा दिया।
नितीश ने पहला विकेट बेन डकेट के रूप में लिया जिन्होंने 40 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। डकेट का कैच पहली पारी में विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका। नितीश ने डकेड को 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया जबकि उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को आउट करने में सफलता हासिल की। क्रॉली ने पहली पारी में 43 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाए थे और उनका कैच भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने ही लपका।