IND vs ENG: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस बीच खेले जा रहे दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में खेल के दूसरे दिन भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं एके-47 यानी अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने विकेट लेकर भारत की उम्मीद कायम रखी।
इस मैच में भारत ने पहली पारी में केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 348 रन बनाए थे और इसके जबाव में इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 192 रन बना लिए थे। दूसरे दिन भारत ने 156 रन की बढ़त इंग्लैंड पर बनाए रखी। मैच में दूसरे दिन का खेल खराब लाइट की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया था।
शार्दुल, नितीश रेड्डी और खलील को नहीं मिला कोई विकेट
भारत की तरफ से मैच के दूसरे दिन नितीश रेड्डी ने 6 ओवर में 25 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी 6 ओवर में 22 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए खलील अहमद को भी दूसरे दिन निराशा हाथ लगी जिन्होंने 8 ओवर में 28 रन दिए, लेकिन कोई विकेट ले पाने में सफल नहीं हो पाए।
इस मैच के दूसरे दिन भारत की तरफ से एके-47 यानी अंशुल कंबोज ने 11 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाए जबकि इस मैच में शामिल किए गए तुषार देशपांडे ने 8 ओवर में 44 रन देकर एक सफलता हासिल की तो वहीं तनुष कोटियान ने भी एक विकेट लिया और उन्होंने 7 ओवर में 21 रन दिए।
हेन्स और गे ने खेली अर्धशतकीय पारी
इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी के दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस के ओपनर बल्लेबाज टॉम हेन्स ने 54 रन की अच्छी पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए एमिलियो गे 71 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी में टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज बेन मैकिनी नहीं चल पाए और 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।