India vs England 4th test: टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स में हारने के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। भारत को अब इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो उसे अगले दोनों मैच जीतने होंगे साथ ही उसे अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा।

भारत को अगला टेस्ट मैच अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलना है और इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं। वो अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 30 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 13 रन की पारी खेली थी।

नितीश की जगह कुलदीप यादव को दें मौका

इंडिया टूडे से बात करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने सुझाव दिया कि हेड कोच गौतम गंभीर को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार करना चाहिए। भज्जी ने कहा कि मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट से पहले भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए था। भज्जी ने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाज कुलदीप की गेंद को आसानी से नहीं खेल पाएंगे। वो ऐसे स्पिनर हैं जो दोनों तरफ स्पिन कर सकते हैं और अहम मौकों पर विकेट ले सकते हैं।

भज्जी ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ नई गेंद का इंतजार कर रहे होते हैं। कुछ ओवर होने दीजिए और अगर कुछ खास नहीं हो रहा है तो कुलदीप यादव विकेट ले सकते हैं। सच कहूं तो अगर ये मेरी टीम होती तो मैं नितीश को हटाकर सीधे कुलदीप यादव को टीम में शामिल करता।

दो अलग-अलग कोच होने चाहिए

हरभजन सिंह ने सुझाव दिया कि भारत को सफेद गेंद और लाल गेंद के क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच रखने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर इसे लागू किया जा सकता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आपके पास अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमें और अलग-अलग खिलाड़ी होते हैं। अगर हम ऐसा कर सकते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है। इससे कोचों सहित सभी का काम का बोझ भी कम होगा। इसलिए अगर ऐसा हो सकता है, तो यह कोई बुरा विकल्प नहीं है।