इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे मोईन अली ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले एजबेस्टन टेस्ट से पहले ऐसा बयान दिया है, जो भारतीय क्रिकेट फैंस को नाराज कर सकता है। उन्होंने मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम को अंडरकुक्ड (UNDERCOOKED) करार दिया है। मतलब उनकी नजर में भारतीय टीम अभी पूरी तरह से फॉर्म में नहीं है या पूरी तरह से तैयार नहीं है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि उनके देश की टीम शानदार फॉर्म में है। मोईन अली ने यह भी दावा कि जिस तरह से इंग्लैंड ने हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया है, उसे देखते हुए एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम की जीत सुनिश्चित है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने मोईन अली के हवाले से लिखा, ‘अगर यह सीरीज पिछले साल समाप्त हो जाती, तो भारत इसे जीत लेता। अगर आपने मुझसे 4-5 सप्ताह पहले पूछा होता, तो मैं कहता कि भारत जीतेगा। लेकिन अब मुझे लगता है कि इंग्लैंड जीत जाएगा। टीम इंडिया थोड़ा अंडरकुक्ड/अधपकी हुई है।’

मोईन अली ने कहा, ‘पिछले साल, भारत ने चार मैच खेले थे। इस बार उनके पास अभ्यास मैच और कुछ नेट सेशन थे। मेरी राय में, इस समय इंग्लैंड फेवरिट है, क्योंकि उन्होंने अभी तीन अच्छे टेस्ट खेले हैं और जिस तरह से वे खेल रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि पिछले साल के मुकाबले वे बहुत कान्फिंडेंट हैं। उनकी मानसिकता बदल गई है। वे पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत को अब बहुत मुश्किल होगी। इंग्लैंड के पास शानदार गेंदबाजी है।’

मोईन ने कहा कि रोहित शर्मा अगर समय पर कोविड-19 से उबरने में विफल रहते हैं तो भारतीय टीम उनको मिस करेगी। टीम इंडिया रोहित शर्मा के साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भी मिस करेगी, जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं।

मोईन अली ने पिछले साल ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वह भारत-इंग्लैंड की अधूरी टेस्ट सीरीज का ही मुकाबला था। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने उस सीरीज के दौरान टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।

मोईन अली ने कहा, ‘मुझे यह भी लगता है कि केएल राहुल और रोहित के साथ संयोजन, जिस तरह से वे पिछले साल बल्लेबाजी कर रहे थे… इंग्लैंड के लिए वे असली समस्या थे, क्योंकि नई गेंद के खिलाफ वे भारत को ज्यादातर समय शानदार शुरुआत दे रहे थे। केएल राहुल अब टीम में नहीं हैं। उनकी कमी खलेगी। संभावित रूप से रोहित भी चूक जाएंगे, इसलिए मेरा मानना ​​है कि इंग्लैंड फेवरिट है।’