IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारत के कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य बल्लेबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए। इस टेस्ट मैच में मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ टीम को बिल्कुल भी नहीं मिला। अगर टीम के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज क्लिक कर जाते तो रिजल्ट बदल सकता था।

ऐसे में भारत ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है कि वो टीम के लिए अगर 15-20 रन भी जोड़ें तो ये अहम हो सकता है। शायद इस बात को समझते हुए टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बैटिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। सिराज अब टीम के लिए बल्ले से भी योगदान देना चाहते हैं और इसके लिए दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने खास तैयारी भी शुरू कर दी है।

बल्लेबाजी पर खास ध्यान दे रहे हैं सिराज

सिराज अच्छे बॉलर तो हैं ही, लेकिन अगर वो बल्ले से भी कुछ सहयोग टीम को दे दें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। अपनी बैटिंग को मजबूत करने के लिए सिराज अब जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिराज बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान सिराज अपनी डिफेंस तकनीक पर काम करते नजर आ रहे हैं साथ ही शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने के लिए भी उन्होंने अभ्यास किया। इससे पता चला है कि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी में भी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।

भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच में कमजोर प्रदर्शन किया था जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में बल्लेबाजी में सिराज जैसे खिलाड़ियों का योगदान अहम हो गया है। उनकी लगन और जुझारू रवैया उन्हें दूसरों से अलग बनाता है, लेकिन टीम के अन्य गेंदबाजों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया था और रन बनाने में सफल रहे थे जिससे मैच के रिजल्ट पर काफी फर्क पड़ा था। अगर भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा करते हैं तो इससे कप्तान शुभमन गिल और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन दूर हो सकती है।