IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन खराब फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। सिराज ने इंग्लैंड के तेज-तर्रार बल्लेबाज हैरी ब्रुक का विकेट उस वक्त गंवा दिया जब टीम को इसकी बहुत जरूरत थी और ब्रुक भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी के साथ रन जुटा रहे थे।
सिराज ने की बेहद खराब फील्डिंग
मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रुक का कैच प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर गंवा दिया। खेल के चौथे दिन दूसरी पारी में गिल ने 35वां ओवर फेंकने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद सौंपी। इसके बाद 35वें ओवर की पहली गेंद पर कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रुक ने एक जोरदार शॉट लगाया और उसके बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े सिराज ने ब्रुक का कैच पकड़ लिया, लेकिन खुद को बैलेंस करने के प्रयास में वो बाउंड्री के अंदर चले गए।
कृष्णा की जिस गेंद पर ब्रुक ने शॉट लगाया वो एक शॉर्टिस्ट डीलिवरी थी और ब्रुक ने इस पर पुल शॉट खेला और गेंद बल्ले के टॉप एज पर लगकर लांग-लेग पर चली गई जहां सिराज खड़े थे। ये गेंद सिराज से लगभग एक फुट पीछे थी और उन्होंने कैच पकड़ने के लिए एक कदम पीछे लिया और उनके पैर से बाउंड्री का कुशन छू गया और कैच लेने की कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ गया साथ ही वो बाउंड्री के अंदर चले गए। इससे भारत को ब्रुक का विकेट भी नहीं मिला और इंग्लैंड को छक्का मिल गया। ब्रुक का कैच उस वक्त छूटा जब उन्होंने दूसरी पारी में 22 गेंदों पर 25 रन बना लिए थे।
आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला है और इंग्लैंड की टीम काफी संभलकर खेल रही है। इंग्लैंड की टीम इस पारी में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलर रही है क्योंकि क्रिस वोक्स इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर हो गए थे। दोनों टीमों के पास इस मैच को जीतने का मौका जरूर है, लेकिन कौन बाजी मारता है ये देखना दिलचस्प होने वाला है।