IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ओवल टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में नहीं है और इस बात की संभावना है कि टीम इंडिया शायद ये मैच गंवा भी दे। अगर भारत ये मैच हार जाता है तो इसके लिए मोहम्मद सिराज सबसे बड़े जिम्मेदार होंगे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रुक का कैच तो ले लिया, लेकिन बाउंड्री के अंदर चले गए। इसके बाद ब्रुक ने क्या किया ये पूरी दुनिया ने देखा।
हैरी ब्रुक ने बदल दिया मैच
सिराज ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच बाउंड्री के ठीक पास पकड़ तो लिया, लेकिन खुद को संतुलित करने के प्रयास में वो बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए और ब्रुक का विकेट भारत को नहीं मिल पाया। अगर ये कैच सिराज ले लेते तो स्थिति काफी बदल सकती थी और भारत मैच में वापसी कर लेता।
जिस वक्त सिराज ने हैरी ब्रुक का कैच पकड़ा था उस वक्त वो 22 गेंदों पर 25 रन बना चुके थे, लेकिन जब उनका कैच सफल तरीके से नहीं पकड़ा गया उसके बाद तो वो और घातक हो गए और भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। ब्रुक ने इसके बाद अपना शतक सिर्फ 91 गेंदों पर पूरा किया और फिर 98 गेंदों पर 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली।
ब्रुक की इस पारी से साथ ही जो रूट के साथ उनकी साझेदारी के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। ब्रुक ने रूट के साथ मिलकर 195 रन की साझेदारी कर दी। इसके बाद रूट ने भी शतक लगा दिया। हालांकि इसके बाद भारत ने वापसी की, लेकिन चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी ही समाप्त कर दिया गया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने हैं जबकि इंडिया को 4 विकेट चाहिए। वैसे 35 रन कोई बड़ा स्कोर नहीं है और संभावना है कि इंग्लैंड इस स्कोर तक पहुंच जाएगा। हालांकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, लेकिन भारत जीत जाए इसकी संभावना कम ही दिखती है।