India vs England, 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 23 जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले भारत को तीसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स में 22 रन से हार मिली और टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई।
भारत को सीरीज में वापसी करने के लिए चौथे मैच में जीत किसी भी हाल दर्ज करनी ही होगी और इसके लिए शुभमन गिल की टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। इस सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार 3 मैच खेल चुके हैं ऐसे में उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है तो वहीं पहली 3 टेस्ट मैच में लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे करुण नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका
भारत के लिए चौथा मैच अहम है और तीसरे व चौथे मैच के बीच 8 दिन का गैप है ऐसे में बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। वहीं अगर सिराज को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आजमाया जा सकता है। अगर अर्शदीप को चौथे मैच में मौका दिया जाता है तो वो टेस्ट प्रारूप में इस मैच के जरिए अपना डेब्यू भी करेंगे।
साई सुदर्शन की हो सकती है एंट्री
इसके अलावा अगर करुण नायर ड्रॉप किए जाते हैं तो उनकी जगह साई सुदर्शन को लाया जा सकता है जिन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। अगर करुण नहीं चल रहे हैं तो साई को आजमाने में कोई हर्ज नहीं है। चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर की वापसी भी संभव नहीं लग रही है क्योंकि नितीश रेड्डी ने बल्लेबाज में ज्यादा तो कुछ नहीं किया, लेकन गेंदबाजी उनकी अच्छी रही है।
चौथे टेस्ट के लिए इन दो बदलाव के अलावा अन्य किसी तरह की बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। भारत के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन हो सकते हैं तो वहीं चौथे नंबर पर कप्तान गिल होंगे। इसके बाद पांचवें स्थान पर ऋषभ पंत होंगे जबकि छठे नंबर पर जडेजा, 7वें पर नितीश कुमार और 8वें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।