भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर करवा लिया और इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का जिस तरह का प्रदर्शन रहा और शुभमन गिल ने जिस तरह का जुझारूपन भारत ने इंग्लैंड की धरती पर दिखााय उससे इंग्लिश टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम काफी प्रभावित नजर आए।

सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन 4 में से 3 विकेट झटके थे और इससे भारत ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया था जो टीम इंडिया की टेस्ट इतिहास में सबसे करीबी जीत रन के मामले में रही। सिराज ने 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन थके होने के बावजूद पूरी शिद्दत से गेंदबाजी की और भारत को हार के मुंह से बाहर निकाल दिया और जीत दिलाकर सीरीज को बराबर करने में मदद की।

शेर दिल हैं मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के 5वें दिन सिराज के शानदार स्पैल और उनकी कड़ी मेहनत के बाद मैकुलम ने उन्हें शेरदिल करार दिया और कहा कि भारत यह मैच जीतने का हकदार था। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मैकुलम के हवाले से कहा कि 5वें टेस्ट मैच में भारत जिस तरह से पिछड़ रहा था उस दौरान सिराज ने अपने पांचवें टेस्ट मैच के 30वें ओवर में 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके शेर जैसा दिल दिखाया जो एक अविश्वसनीय प्रयास था।

जीत का हकदार था भारत

मैकुलम ने कहा कि इस टेस्ट मैच में हम जीत की स्थिति में थे, लेकिन फिर जिस तरह से भारत की गेंदबाजी हुई इससे मुझे लगता है कि वो जीत के हकदार थे और उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला। उन्होंने आगे कहा कि इस टेस्ट सीरीज में हमने अपना सब कुछ झोंक दिया और ये इस बात का प्रमाण था कि एक टीम के रूप में वो (भारत) कितने मजबूत थे। हमें पता था कि जब वे इंग्लैंड में उतरेंगे तो यह एक बहुत ही कड़ी चुनौती होगी और हमें मनचाहा परिणाम पाने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा।