भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की। गत चैंपियन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। अपनी टीम की इस हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ गयाना को वजह बता रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत पर निशाना साधने की कोशिश की लेकिन उन्हें हरभजन सिंह से करार जवाब मिला।

माइकल वॉर्न ने उठाया सवाल

माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ‘अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को हरा देता तो उन्हें त्रिनिदाद में सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलता और मुझे यकीन है कि वह आराम से जीत जाता। मैं यह नही कह रहा कि उन्होंने अच्छा नहीं किया लेकिन गयाना भारत के लिए अच्छा वेन्यू था।’

हरभजन सिंह ने उठाए थे सवाल

उनका यह ट्वीट हरभजन सिंह को रास नहीं आया। उन्होंने पूरी भड़ास निकालकर माइकल वॉन को हिदायत दे डाली। हरभजन ने लिखा, ‘आपको क्यों लगता है कि गयाना भारत के लिए अच्छा वेन्यू था। दोनों टीमें एक ही वेन्यू पर खेली। इंग्लैंड ने टॉस जीता और उन्हें फायदा मिला। इंग्लैंड हर क्षेत्र में भारत से पीछा रहा। यह बात मानो और बेवकूफी वाली बातें मात करो। सच को मानो और आगे बढ़ो। अपनी बकवास अपने पास रखो। लॉजिक की बात करो बकवास नहीं।’

आईसीसी पर भी लगाया आरोप

माइकल वॉन ने प्रेयरी फायर पॉडकास्ट से बातचीत में भी यही मुद्दा उठाया था। उनका कहना था कि भारत को अपनी मर्जी से हर चीज चुनने का हक होता है। आईससी निष्पक्ष होकर काम नहीं करता है। उन्होंने कहा, “वाकई, यह उनका टूर्नामेंट है। वे जब चाहें तब खेल सकते हैं। उन्हें पता होता है कि उनका सेमीफाइनल कहां होगा। उनके सारे मैच सुबह के समय होते हैं जिससे उनके देश के लोग रात में आराम से मैच देख सकें। क्रिकेट की दुनिया पैसा की अहमियत यह बात मैं जानता हूं। द्विपक्षीय सीरीज में यह हो तो मैं समझता हूं लेकिन ग्लोबल स्तर पर आईसीसी को अधिक निष्पक्ष होना चाहिए। यह सिर्फ भारत के लिए नहीं होना चाहिए क्योंकि वे कुछ पैसे लाते हैं।”