इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सोमवार (14 जुलाई) को रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद भी उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग (WTC Ranking) में नुकसान हो गया। स्लो ओवर रेट के कारण वह तीसरे पायदान पर खिसक गया। इसके कारण पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़क गए और भेदभाव का आरोप लगा दिया।

माइकल वॉन को यह बात नहीं पची कि लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट को लेकर भारत पर एक्शन क्यों नहीं हुआ? उन्होंने अपनी भड़ास एक्स पर निकाली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि मैच में दोनों टीमों की ओवर रेट खराब थी। यह आश्चर्यजनक है कि केवल एक ही टीम को इस गलती के लिए सजा मिली।

मेरी समझ से परे

वॉन ने एक्स पर कहा, “ईमानदारी से कहें तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों का ओवर रेट बहुत ही खराब था… केवल एक टीम पर कार्रवाई कैसे हुई। यह मेरी समझ से परे है।” लॉर्ड्स टेस्ट गेंद बदलने और चोट के कारण खेल के दौरान रुकावटों से प्रभावित रहा। पहले दिन केवल 83 ओवर फेंके गए और दूसरे दिन 75 ओवर। हालांकि, अगले तीन दिन चीजें बदलीं। इसके बाद भी इंग्लैंड पर प्रतिबंध लगा। पिछले डब्ल्यूटीसी साइकल में स्लो ओवर रेट का असर इंग्लैंड पड़ा।

मैनचेस्टर में भारत के लिए जीत जरूरी

भारत और इंग्लैंड 23 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट में आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। लीड्स में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम में भारत को जीत मिली। लॉर्ड्स तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली। भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। ऐसा न होने पर इंग्लैंड 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा। मैनचेस्टर में भारत कभी नहीं जीता है। भारतीय टीम तीनों टेस्ट में जीतने की पोजिशन में थी, लेकिन 2 में उसे हार मिली।