इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यानी विजाग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक स्पैल से जहां इंग्लिश टीम को घुटनों पर ला दिया था तो वहीं उनकी इस गेंदबाजी को देखकर बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गज हैरत में थे। विशाखापत्तनम में बुमराह ने जिस तरह से गेंद से रिवर्स स्विंग हासिल किया उसे देखकर पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क भी हैरत में थे। अब क्लार्स ने बुमराह को अनूठा गेंदबाज करार दिया और हैरानी जताई कि भारत का यह तेज गेंदबाज ऐसी पिच पर 9 विकेट लेने में सक्षम कैसे हुआ जो तेज गेंदबाजी के अनुकूल बिल्कुल भी नहीं थी।

विजाग टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रतिभा का जबदस्त प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। हैदराबाद में हार के बाद भारत के लिए वापसी जरूरी थी और इसमें बुमराह की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा था। वहीं इस मैच के दूसरे दिन बुमराह में अपनी गेंद से गजब का रिवर्स स्विंग हासिल किया था और 6 विकेट लिए थे। ओली पोप को बुमराह ने अपनी रिवर्स स्विंग यॉर्कर से बोल्ड किया था और इस गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान था तो वहीं कप्तान बेन स्टोक्स को भी उन्होंने अपनी एक गेंद से हैरान कर दिया था और वह बोल्ड हो गए थे।

जसप्रीत बुमराह हैं अनूठे

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट और लिए थे और भारत को 106 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विजाग में मिली जीत के बाद बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने और कोहली के बाद खेल के तीनों प्रारूपों में टॉप स्थान पर पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। क्लार्क ने बुमराह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बारे में ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात की। उन्होंने कहा कि एंडरसन ने दूसरे टेस्ट में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जहां की सपाट पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। वहीं उन्होंने बुमराह के बारे में कहा कि आप उन्हें अनूठा कह सकते हैं। उनकी कुशलता बिल्कुल विपरित परिस्थिति में टीम के काम आती है और उन्होंने जो किया वह अविश्वसनीय है।

लंबे समय तक खेलेंगे एंडरसन

विजाग टेस्ट में एंडरनसन ने 5 विकेट लिए थे और इसके बारे में क्लार्क ने कहा कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने में सक्षम होता अभूतपूर्व है। मुझे लगता है कि उन्होंने उस टेस्ट में अपनी क्लास और कौशल का प्रदर्शन किया। उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है और मुझे लगता है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। अगर वह इसी तरह से खेलना जारी रखते हैं तो मुझे लगता है कि वह और लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए खेलेंगे।