इंडियन प्रीमियर लीग में संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फिलहाल अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को नजरअंदाज करने के कारण सुर्खियों पर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी ने भारतीय टीम और खिलाड़ियों के लिए लगातार पोस्ट किए, लेकिन शायद ही किसी पोस्ट में राहुल दिखे हों। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश भड़क गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार (8 अगस्त) को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का कोलाज पोस्ट किया और लिखा, “युगों-युगों के लिए एक फोटो एल्बम।” किसी भी फोटो में राहुल नहीं दिखे। ऐसे में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 1997 में टेस्ट डेब्यू करने वाले डोडा गणेश भड़क गए। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को आड़े हाथों लिया।

डोडा गणेश का पोस्ट

डोडा गणेश ने एक्स पर लिखा, “ये शर्मनाक होता जा रहा है। ऐसे ओपनर की फोटो नहीं मिली, जिसने नई गेंद खेली और 500+ रन बनाए।” लखनऊ सुपर जायंट्स ने दौरे पर भारत के कुछ बेहतरीन पलों का एक फोटो कोलाज शेयर किया। इसमें कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत,ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ही छाए रहे। पंत और आकाश दोनों आईपीएल में एलएसजी के लिए खेलते हैं और इस कोलाज में उनकी कई फोटो हैं।

डोडा गणेश ने केएल राहुल के लिए पहले भी किया है पोस्ट

यह पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश ने केएल राहुल को लेकर पोस्ट किया हो। डोडा ने हाल ही में राहुल की भारत की टी20 टीम में वापसी को लेकर पोस्ट किया था। राहुल ने इस दौरे पर 53.20 के औसत से 532 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर रहे। वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह केवल शुभमन गिल और जो रूट से पीछे तीसरे नंबर पर रहे।