IND vs ENG ICC World Cup 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलागया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) भी सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आदिल रशीद और क्रिस वोक्स को 2-2 सफलता मिली जबकि मार्क वुड के खाते में एक विकेट गया।
इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के सामने डिफेंडिंग चैंपियन 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से बिखर गई और बेस्ट स्कोरर लिविंगस्टोन रहे जिन्होंने 29 रन की पारी खेली। इस मैच में शमी ने 4 विकेट लिए जबकि बुमराह को 3 विकेट मिले। यह भारत की लगातार छठी जीत रही और यह टीम 12 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड की छठे मैच में यह पांचवीं हार थी और यह टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री और फुल स्कोरकॉर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
229/9 (50.0)
England
129 (34.5)
Match Ended ( Day – Match 29 )
India beat England by 100 runs
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार जीता छठा मैच।
रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। ब्रेक भी जरूरी थी और अब वापसी का है। हम भी अपनी पिछली टीम के साथ ही उतर रहे हैं।’
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जॉस बटलर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ये एक मुश्किल फैसला था। हम अपना बेस्ट खेलना चाहते हैं। हम अपनी पिछली टीम के साथ ही उतरेंगे।’
भारतीय खिलाड़ी वॉर्म कर रहे हैं। अश्विन पिच पर हैं और रविंद्र जडेजा के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली भी गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए मुश्किल ये है कि जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं लेकिन इनमें से कोई नहीं चल पा रहा ।
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेलेंगे। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। ऐसी पिच पर आम तौर पर शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता लेकिन पंड्या की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ सकता है ।
टी20 और वनडे क्रिकेट में ‘बाजबॉल’ यानी अति आक्रामक खेल से इंग्लैंड को पिछले कुछ समय में सफलता जरूर मिली है लेकिन भारतीय हालात में यह दाव उलटा पड़ा है ।
भारत ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उसमें से उसे सभी में जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने अब तक एक ही मैच जीता है। ये इकलौती जीत उसे बांग्लादेश के खिलाफ मिली है।
जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम भारत और इंग्लैंड के बीच मैच से जुड़ी जानकारी के अलावा खेल से जुड़ी अन्य जानकारियां भी देंगे। भारत आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने उतने वाली है। ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट में छठा मुकाबला है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहिए।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
