IND vs ENG ICC World Cup 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलागया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) भी सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आदिल रशीद और क्रिस वोक्स को 2-2 सफलता मिली जबकि मार्क वुड के खाते में एक विकेट गया।
इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के सामने डिफेंडिंग चैंपियन 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से बिखर गई और बेस्ट स्कोरर लिविंगस्टोन रहे जिन्होंने 29 रन की पारी खेली। इस मैच में शमी ने 4 विकेट लिए जबकि बुमराह को 3 विकेट मिले। यह भारत की लगातार छठी जीत रही और यह टीम 12 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड की छठे मैच में यह पांचवीं हार थी और यह टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री और फुल स्कोरकॉर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
229/9 (50.0)
England
129 (34.5)
Match Ended ( Day – Match 29 )
India beat England by 100 runs
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार जीता छठा मैच।
भारत ने इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 129 रन पर ऑलआउट कर दिया और डिफेंडिंग चैंपियन को इस मैच में 100 रन से हार मिली। भारत की यह इस वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत रही जबकि इंग्लैंड की टीम को 6 मैचों में पांचवीं बार हार मिली। इस हार के साथ इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है जबकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पक्की हो गई है। शमी ने इस मैच में भारत के लिए सर्वाधिक 4 जबकि बुमराह ने 3 विकेट तो वहीं कुलदीप यादव ने दो जबकि जडेजा ने एक विकेट लिए।
मो. शमी ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई जबकि यह उनका इस मैच में चौथा विकेट रहा। शमी ने आदिल राशिद को 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 108 रन बनाने हैं जबकि इस टीम ने 34 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर आखिरी जोड़ी के रूप में डेविड विले और मार्क वुड मौजूद हैं। शमी ने अपने 4 शिकार में से 3 को बोल्ड आउट किया और उनकी गेंदबाजी अविश्वनीय रही।
कुलदीप यादव ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई और लियाम लिविंगस्टोन को 27 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। भारत अब विकेट से दो विकेट दूर है और कुलदीप का यह दूसरा विकेट था। इंग्लैंड की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं और डिफेंडिंग चैंपियन इस मैच को जीतने से अब दूर ही नजर आ रही है।
इंग्लैंड की टीम का सातवां विकेट गिर गिया और भारत को यह सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने क्रिस वोक्स को 10 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों स्टंप आउट करवा दिया और इस मैच में यह उनकी पहली सफलता थी। इंग्लैंड की टीम ने 28.1 ओवर में 7 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए अब आगे की राह आसान नहीं लग रही है
टीम इंडिया अभी जीत से 4 विकेट दूर है और इंग्लैंड की टीम ने 27 ओवर में 6 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 136 रन बनाने हैं, लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी अभी हो रही है उससे तो यही लगता है कि इस टीम के लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। मो. शमी ने भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। क्रीज पर अभी क्रिस वोक्स और लिविंगस्टोन मौजूद हैं।
मो. शमी ने भारत को छठी सफलता दिलाई और इस मैच में यह उनका तीसरा विकेट रहा। उन्होंने मोइन अली को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया और उन्होंने इस मैच में 31 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली और लियाम के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स आए हैं।
इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं और अब इस टीम को जीत के लिए 162 रन की जरूरत है। क्रीज पर अभी मोइन अली के साथ लिविंगस्टोन मौजूद हैं और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारतीय गेंदबाजी के सामने रन बनाने से लिए जूझ रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का शिकार कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप ने बटलर को 10 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए इतने रन बनाए और इंग्लैंड की टीम ने 52 रन के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए लिविंगस्टोन आए हैं।
इंग्लैंड की टीम के चार विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और यह टीम इस समय भारत के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। क्रीज पर अभी मोइन अली के साथ जोस बटलर मौजूद हैं जिनके बीच पांचवें विकेट के लिए 5 रन की साझेदारी हो चुकी है। 12 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं।
मो. शमी ने भारत को चौथी सफलता दिलाई और जॉनी बेयरस्टो को 14 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। यह शमी का इस मैच में दूसरा विकेट था और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया। इंग्लैंड ने अपने 4 विकेट 39 रन पर गंवा दिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए मोइन अली क्रीज पर आए हैं और उनके साथ क्रीज पर जोस बटलर मौजूद हैं।
मो. शमी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया और वह भी डक पर आउट हुए। बेन ने 10 गेंदों का सामना किया और इस दौरान वह पूरी तरह से दवाब में दिख रहे थे। वह इस दवाब का सामना नहीं कर पाए और शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। बेन का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा। इस टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।
बुमराह ने भारत को दो सफलता दिलाई जिसमें उन्होंने डेविड मलान को 16 रन पर तो वहीं जो रूट को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस टीम ने 6 ओवर के बाद 33 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं और जीत के लिए उसे अभी 197 रन बनाने हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में डेविड मलान और जो रूट दोनों को पवेलियन भेज दिया है। बुमराह ने पहले डेविड मलान को 16 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। उसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने जो रूट को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। जो रूट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30/2 है।
इंग्लैंड को दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है और तीन ओवर में इस टीम ने 20 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है, लेकिन गेंदबाजों को पिच से कुछ खास मदद मिलती नजर नहीं आ रही है।
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो चुकी है और ओपनिंग के लिए क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान मौजूद हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंकी और एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद इस टीम का स्कोर 4 रन हो गया है।
वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 87 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 49 रन का योगदान दिया। विराट कोहली आज खाता नहीं खोल पाए तो वहीं शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) भी सस्ते में आउट हो गए। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 8 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को 2-2 सफलता मिली, जबकि मार्क वुड के खाते में 1 विकेट गया।
भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में बहुत बड़ा झटका लग गया है। सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं। डेविड विली ने उनका विकेट चटकाया। भारत ने 208 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया।
भारत को सातवां झटका लग गया है। मोहम्मद शमी के रूप में यह झटका लगा। मार्क वुड ने शमी को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। भारत को यह झटका 183 के स्कोर पर लगा। शमी के आउट होने के बाद बुमराह क्रीज पर आए हैं। उनके साथ सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आदिल रशीद ने भारत को छठा झटका दे दिया है। रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रशीद ने जडेजा को पगबाधा आउट किया। भारत ने 182 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा के रूप में भारत ने पांचवां विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत को 164 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। उनके साथ सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
केएल राहुल के रूप में भारत को चौथा झटका लग गया है। भारत ने 131 के स्कोर पर यह विकेट गंवाया है। केएल राहुल 39 रन बनाकर डेविड विली का शिकार बने। केएल राहुल के विकेट के साथ ही उनकी रोहित शर्मा के साथ 91 रन की साझेदारी टूट गई। रोहित शर्मा 79 रन बनाकर क्रीज पर हैं। क्रीज पर नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। इस दौरान रोहित ने भी 66 गेंद में अपना 54वां वनडे अर्द्धशतक पूरा किया है। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन है। केएल राहुल 30 रन पर नाबाद हैं। रोहित 57 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक समय भारत ने 40 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
तीन बड़े झटकों के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। 20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन है। रोहित शर्मा 44 पर और केएल राहुल 16 रन पर नाबाद हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) शामिल हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स को 2 और डेविड विली को 1 विकेट मिला है।
श्रेयस अय्यर के रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। 40 के स्कोर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट खोया। अय्यर 16 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अय्यर का विकेट क्रिस वोक्स को मिला। 13 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। कप्तान रोहित शर्मा 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल नए बल्लेबाज हैं।
भारतीय पारी के शुरुआती 10 ओवर (पावरप्ले) समाप्त हो गए हैं। इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरुआत की है। भारत ने पावरप्ले में सिर्फ 35 रन बनाए और दो अहम विकेट खो दिए। पावरप्ले में शुभमन गिल (9) और विराट कोहली (0) पवेलियन लौट गए। अभी क्रीज पर रोहित शर्मा (25) और श्रेयस अय्यर (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत को विराट कोहली के रूप में एक बड़ा झटका लग गया है। 27 के स्कोर पर ही भारत ने कोहली का विकेट गंवा दिया। विराट कोहली 9 गेंद डॉट खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट का विकेट डेविड विली को मिला। क्रीज पर नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। उनके साथ रोहित शर्मा 18 रन पर नाबाद हैं। 7 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 28/2 है।
शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लग गया है। भारत ने 26 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। शुभमन गिल 13 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं। 6 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन है। रोहित शर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विराट 5 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए हैं।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज किया है। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने पहला ओवर डाला जो कि मेडन रहा। पूरा ओवर रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।