इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में मंगलवार (24 जून) को भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मैच में हारकर इतिहास रचा। 77 साल बाद कोई टीम आखिरी दिन 350 रन बनाकर टेस्ट मैच जीती। 1948 में डॉन ब्रेडमैन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने लीड्स में ही इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
IND vs ENG 1st Test Day 4 Highlights
भारतीय टीम 835 रन बनाने के बाद भी हार गई। इंग्लैंड ने अपना दूसरा सबसे सफल रन चेज किया। उसने सर्वश्रेष्ठ रन चेच भी भारत के ही खिलाफ किया है। तीसरी बार हेडिंग्ले में 350 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हुआ। किसी अन्य मैदान पर ऐसा नहीं हुआ। 371 रन के ऐतिहासिक रन चेज में सबसे बड़ी भूमिका बेन डकेट और जैक क्रॉली की साझेदारी रही। दोनों ने 188 रन जोड़े। डकेट ने 149 रन की पारी खेली। क्रॉली ने 65 रन बनाए।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
465(100.4)& 373/5(82.0)
India
471(113.0)& 364(96.0)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
England beat India by 5 wickets
1-0 की बढ़त
इंग्लैंड ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम के लिए इस मैच में 5 शतक लगे। पहली बार ऐसा हुआ, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। पहली बार कोई टीम 5 शतक लगाकर हारी। शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2025-27 में हार से शुरुआत हुई। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
बेन डकेट 149, जैक क्रॉली 65, ओली पोप 8 और हैरी ब्रूक बगैर खाता खोले आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। जेमी स्मिथ 44 और जो रूट 53 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक की मदद से भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। पहली पारी में उसने 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 350 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था।
भारतीय टीम नए दौर में शुभमन गिल की कप्तानी में पहला मैच खेल रही है। ऐसे में उसके पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन दूसरी ओर बैजबॉल की साख दांव पर है। इंग्लैंड हारा तो कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंन मैकुलम से सवाल होंगे।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। …और पढ़ें
‘जय शाह से जिद्दीपन की उम्मीद थी’, सौरव गांगुली ने आईसीसी अध्यक्ष संग अपने संबंधों को लेकर किया खुलासा
भारत को इंग्लैंड को दबाव में लाने के लिए जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे। इसके लिए जरूरी है जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा से साथ मिले। पहली पारी की तरह दोनों गेंदबाजी न करें।
इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए भारतीय टीम को जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे। इसके लिए अकेले जसप्रीत बुमराह से बात नहीं बनेगी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए जोर लगाएगी। मेजबान टीम को चौथी पारी में 371 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला। उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे। अब उसे 350 रन की और जरूरत है, जबकि उसके सभी 10 विकेट गिरना शेष हैं। …पूरी जानकारी
हेडिंग्ले में 2017 के बाद से 6 मैच हुए हैं। सभी मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। 2 में वह पारी से जीती है। 4 में 250 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हुआ है। …यहां पढ़ें
2022 के बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। चौथे दिन इंग्लैंड ने 57 ओवर में 3 विकेट पर 259 रन बनाए थे 5वें दिन विकेट ही नहीं गिरा। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक बनाए। …अधिक जानकारी
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल 9 बार 370 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है। लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड है। जुलाई 1948 में उसने 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इंग्लैंड ने 370 से ज्यादा का टारगेट सिर्फ 1 बार इंग्लैंड ने हासिल किया है। बर्मिंघम में 2022 में भारत के खिलाफ ही 378 रन का टारगेट हासिल किया था।
नमस्कार! भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के 5वें दिन के लाइव ब्लॉग में स्वागत है। लीड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। इंग्लैंड 350 रन तो भारत को च 10 विकेट चाहिए। यहां आपको भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अलावा खेल जगत जुड़ी अन्य जानकारी मिलती रहेगी।