भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (20 जून) से खेला जा रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार (22 जून) का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया। भारत ने दूसरी पारी में 23.5 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बनाए। बढ़त 96 रन की हुई।

केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर। साई सुदर्शन 30 और यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट बदौलत टी ब्रेक से पहले इंग्लैंड की टीम 100.4 ओवर में 465 रन बनाकर आउट हो गई। भारत को 6 रन की बढ़त मिली।

IND vs ENG 1st Test Day 2 Highlights

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 106 और हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए। बेन डकेट ने 62, जेमी स्मिथ ने 40, क्रिस वोक्स ने 38, जो रूट ने 28, ब्रायडन कार्स ने 22, बेन स्टोक्स ने 20, जोश टंग ने 11 और जैक क्रॉली ने 4 विकेट लिए। शोएब बशीर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

Match Ended

Anderson-Tendulkar Trophy, 2025

England 
465(100.4)& 373/5(82.0)

vs

India  
471(113.0)& 364(96.0)

Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
England beat India by 5 wickets

भारत की गेंदबाजी

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। सिराज ने 27 ओवर में 122 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 128 रन दिए। रविंद्र जडेजा ने 23 ओवर में 68 रन दिए। शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 38 रन दिए।

दूसरे दिन का खेल

भारतीय टीम दूसरे दिन पहली पारी में 471 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। भारत 262 रन से आगे। ओली पोप 100 और हैरी ब्रूक बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। बेन डकेट 62 और जो रूट 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैक क्रॉली 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने तीनों विकेट लिए।

Live Updates
12:14 (IST) 22 Jun 2025

भारत ‘प्रिंस युग’ में पहुंच गया, लेकिन सिराज ऑस्ट्रेलिया में ही अटके हैं; 4 जीवनदान पड़ सकते हैं भारी

भारतीय टीम ने ‘प्रिंस युग’ की शुरुआत 3 बेहतरीन शतकों से की, लेकिन ऐसा लग रहा है कि तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया में ही अटकी हुई है। खासकर मोहम्मद सिराज। …अधिक जानकारी
11:37 (IST) 22 Jun 2025
India vs England Live Score: लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की संभावना है और परिस्थितियां एक बार फिर सीम गेंदबाजी के लिए अनुकूल होंगी।

10:51 (IST) 22 Jun 2025
India vs England Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह रहे अनलकी

जसप्रीत बुमराह अनलकी रहे। यशस्वी जायसवाल ने 2 कैच टपकाए। रविंद्र जडेजा ने भी एक कैच टपकाया। दिन के आखिरी ओवर में हैरी ब्रूक कैच आउट हुए तो गेंद नोबॉल हो गई।

10:49 (IST) 22 Jun 2025
Live Cricket Score: ओली पोप का शतक

भारतीय टीम दूसरे दिन पहली पारी में 471 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। भारत 262 रन से आगे। ओली पोप 100 और हैरी ब्रूक बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। बेन डकेट 62 और जो रूट 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैक क्रॉली 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने तीनों विकेट लिए।

10:40 (IST) 22 Jun 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: लीड्स टेस्ट का तीसरा दिन

नमस्कार! भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। यह आपको भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अलावा खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों का भी मिलता रहेगा।