IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आई। बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जबकि प्रसिद्ध कृष्णा हेडिंग्ले की सपाट पिच पर सही लेंथ हासिल नहीं कर पाए तो वहीं विकेट लेने में माहिर शार्दुल ठाकुर भी असरदार नहीं रहे। हालांति रविंद्र जडेजा ने थोड़ी ग्रिप और टर्न जरूर हासिल किया, लेकिन उनका साथ देने वाला कोई नहीं था।
कुलदीप को देना चाहिए मौका
अब 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि वो सीरीज के आगे के मैच में कुलदीप यादव को खिलाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के लिहाज से मैं किसी एक के साथ सख्त नहीं होना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि भारत को कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए और ये बिल्कुल आसान है। मुझे लगता है कि वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पहले टेस्ट में हमने को गेंदबाजी आक्रमण देखा उसे वो और धारदार बना सकते थे। उन्होंने ये बातें बियॉन्ड23 पॉडकास्ट पर कही।
भारत को जीतने के लिए लेने होंगे 20 विकेट
क्लार्क ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय से ऐसा किया है। उन्हें टीम की बल्लेबाजी या बल्लेबाजी को गहराई देने की बहुत चिंता है और वे ऐसा करने के लिए नंबर एक स्पिनर को चुनने का जोखिम उठाने को तैयार हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड में जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होंगे। वहीं इस बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने कुलदीप को खिलाने की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप को खिलाने के लिए हर मौके की तलाश में रहुंगा। इंग्लैंड को कुलदीप के खिलाफ मुश्किल होगी।