IND vs ENG: इंडिया ए के लिए ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ धैर्यभरी पारी खेलते हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया। पहली पारी में भारत के दो विकेट यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में जल्दी गिर गए थे, लेकिन इसके बाद राहुल ने चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए करुण नायर के साथ भारतीय पारी को संभालने का काम किया।

केएल राहुल ने 102 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले केएल राहुल ने आग्रह किया था कि उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया। दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका दिया गया और वो बतौर ओपनर इस मैच में खेलने उतरे। केएल राहुल ने इस मौके का फायदा उठाया और फिर उन्होंने अर्धशतक भी लगाया। इस पारी में केएल राहुल ने अपना अर्धशतक 102 गेंदों पर पूरा किया। राहुल ने बेहद धैर्य का साथ ये पारी खेली और ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 37वां अर्धशतक रहा।

केएल राहुल ने पहली पारी में तीसरे विकेट के लिए करुण नायर के साथ मिलकर 86 रन की अहम साझेदारी की। इस मैच में इससे पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीता था और फिर इंडिया ए को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था। पहली पारी में भारत के शुरुआती तीनों विकेट तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने लिए।

खबर लिखे जाने तक केएल राहुल इस मैच की पहली पारी में 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 63 रन बना लिए थे। वहीं इंडिया ए ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे। आपको बता दें कि इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी।