भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का छठा टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर भी अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने पूरे दिन यानी 90 ओवर बल्लेबाजी की और जब वापस ड्रेसिंग रूम गए तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद शतकीय पारी खेलकर केएल राहुल वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे हैं। इस वीडियो में हर कोई उनका स्वागत करता दिख रहा है।
केएल राहुल जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं तो कोच रवि शास्त्री उनकी पीठ थपथपा कर उन्हें शाबाशी देते हैं। इसके बाद सभी साथी खिलाड़ी और टीम स्टाफ राहुल का तालियों के साथ स्वागत करते हैं। सभी खिलाड़ी एक-एक करके उन्हें शाबाशी देते भी दिखते हैं।
View this post on Instagram
लॉर्ड्स में 31 साल बाद भारतीय ओपनर का शतक
केएल राहुल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड और रवी शास्त्री के नाम ये उपलब्धि थी। मांकड ने 1952 और शास्त्री ने 1990 में लॉर्ड्स में शतक लगाया था। 31 साल बाद केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर लॉर्ड्स में शतक लगाकर ऑनर्स बोर्ड पर जगह बनाई है। इससे पहले 2014 में मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी लॉर्ड्स में शतक लगा चुके हैं।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन पूरे 90 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद केएल राहुल दूसरे दिन दूसरी गेंद पर ही रॉबिन्सन का शिकार हो गए। उन्होंने 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथी ओपनर रोहित शर्मा के साथ मिलकर राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े थे। जो भारत के लिए ऐतिहासिक साझेदारी भी थी लॉर्ड्स के मैदान पर।