IND vs ENG: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए इंडिया ए के बल्लेबाज करुण नायर पिछले मैच जैसी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए। करुण नायर ने इस टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वो अर्धशतक के करीब आकर आउट हो गए।
इस मैच में करुण नायर की बैटिंग क्रम में बदलाव किया गया और उन्हें चौथे नंबर पर भेजा गया। उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की और क्रीज पर जम भी गए थे, लेकिन वो इस शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाए और बड़ी पारी खेलने से चूक गए। करुण नायर के पास एक बड़ी पारी खेलने का बड़ा मौका था और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपने अभ्यास को और पुख्ता करने का बेहतरीन मौका था।
करुण नायर ने खेली 40 रन की पारी
करुण नायर ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 71 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर इस पारी में तीसरे विकेट के लिए 86 रन की अच्छी साझेदारी की और पारी को संभालने का काम किया। करुण नायर के रूप में भारत ने तीसरा विकेट पहली पारी में 126 रन के स्कोर पर गंवाया।
इस मैच में इससे पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीता था और फिर इंडिया ए को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था। पहली पारी में भारत के शुरुआती तीनों विकेट तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने लिए।