England Lions vs India A, 1st Unofficial Test: इंडिया ए के बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल की बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगा दिया। इस दोहरे शतक के साथ करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।

करुण नायर ने लगाया दोहरा शतक

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अपना दोहरा शतक 272 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। पहले दिन उन्होंने 186 रन की पारी खेली थी और फिर दूसरे दिन उन्होंने उसी इंटेंट के साथ बल्लेबाजी शुरू की और अपना दोहरा शतक पूरा किया। इंग्लैंड के कंडीशन में बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन करुण ने दिखा दिया कि अगर चाह हो तो रन किसी भी पिच या किसी भी कंडीशन में हासिल किया जा सकता है।

इंडिया ए के लिए ये करुण का अब का बेस्ट स्कोर भी रहा। खबर लिखे जाने तक करुण 203 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत ने 5 विकेट पर 462 रन बना लिए थे। करुण ने पहली पारी में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी भी की। सरफराज के साथ उन्होंने 181 रन की पार्टनरशिप की जबकि ध्रुव जुरेल से साथ मिलकर 195 रन की साझेदारी की।

शतक से चूके सरफराज और ध्रुव जुरेल

इस मैच की पहली पारी में करुण ने दो दोहरा शतक पूरा किया, लेकिन सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अपने शतक के करीब आकर चूक गए। ध्रुव जुरेल इस मैच में 120 गेंदों पर 94 रन बनाकर आउट हो गए जबकि सरफराज खान ने 119 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इससे पहले कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने 8 रन बनाए थे जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए और आउट हो गए।