भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में यानी रांची में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, लेकिन यह टीम अपने शुरुआत 5 विकेट 112 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट की शतकीय पारी ने टीम को संभालने का काम किया। पिछले 3 टेस्ट मैचों में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे रूट का बल्ला रांची टेस्ट की पहली पारी में चला और इसने इंग्लैंड की टीम को बड़ी राहत पहुंचाई।

जो रूट ने लगाया 31वां टेस्ट शतक

जो रूट ने इस मैच में अपना शतक (100 रन) 219 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से पूरी की तो वहीं उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 31वां शतक भारत के खिलाफ लगाया। रूट ने रांची में अपनी टीम के लिए परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी की और टीम को संकट से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने छठे विकेट के लिए बेन फोक्स के साथ मिलकर 113 रन की शतकीय साझेदारी भी निभाई। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह उनका उनका 10वां शतक रहा। यानी रूट ने अपने टेस्ट करियर में जो 31 शतक लगाए हैं उसमें से 10 शतक सिर्फ भारत के खिलाफ ही लगाए हैं। रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक भारत के खिलाफ ही लगाए हैं।

जो रूट ने तोड़ा मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक लगाया और अब वह टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन से आगे निकल गए। हेडेन ने 103 टेस्ट मैचों में 30 शतक लगाए थे, लेकिन अब रूट ने 31वां शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ओवरऑल 14वें स्थान पर आ गए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रूट दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले स्थान पर 33 शतक के साथ एलिएस्टर कुक मौजूद हैं।