IND vs ENG: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट मैच की पहली पारी में घातक गेंदबाजी की। बुमराह की इस गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 253 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे और उसे पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली।
बुमराह ने इस मैच में फाइफर लेने का कमाल किया और उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बने। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार फाइफर लेने का कमाल भी किया।
बुमराह ने तोड़ा शमी का रिकॉर्ड
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया और इस दौरान 5 ओवर मेडन भी फेंके। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 12वां मौका था जब उन्होंने फाइफर लेने का कमाल किया और मो. शमी साथ ही इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। शमी और इशांत ने 11-11 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में फाइफर लेने का कमाल किया था। वहीं बुमराह ने जहीर की भी बराबरी कर ली जिन्होंने 12 बार फाइफर लेने का कमाल किया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा फाइफर लेने का कमाल कपिल देव ने किया था जबकि दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार फाइफर लेने वाले गेंदबाज
24 – कपिल देव
13 – जवागल श्रीनाथ
12 – जसप्रीत बुमराह
12 – जहीर खान
11 – मोहम्मद शमी
11 – इशांत शर्मा
9 – इरफान पठान</p>
बुमराह 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई बॉलर बने
जसप्रीत बुमराह ने अपने 35वें टेस्ट मैच में 150 विकेट पूरे किए और वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय फास्ट बॉलर बने। इसके अलावा वह टेस्ट में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज एशियाई तेज गेंदबाज भी बने। टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाज वकार यूनिस थे जिन्होंने 27 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी।
टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले एशियाई फास्ट बॉलर
27 विकेट – वकार यूनिस
34 विकेट -जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने 6781 गेंदों पर लिए 150 टेस्ट विकेट
बुमराह भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों पर टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और उन्होंने यह कमाल 6781 गेंदों पर किया। बुमराह ने उमेश यादव को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 7661 गेंदों पर यह कमाल किया था।
भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों पर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज
6781 – जसप्रीत बुमराह
7661 – उमेश यादव
7755 – मोहम्मद शमी
8378 – कपिल देव
8380 – आर अश्विन