इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की। उसकी इस जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के धरती पर इतिहास रचा। उनके साथ मोहम्मद शमी ने भी इतिहास रचा। रोहित शर्मा और शिखर धवन भी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेगा।
मोहम्मद शमी 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विदेशी मैदान पर भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज बने। जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर फेंके। विदेशी मैदान पर सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर के मामले में भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी शीर्ष पर हैं।
स्टुअर्ट बिन्नी ने 17 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे। ओवरऑल बात करें तो अनिल कुंबले दूसरे और बुमराह तीसरे नंबर पर हैं। कुंबले ने 27 नवंबर 1993 को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी के वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब 151 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अपने 80वें वनडे में अपना 150वां विकेट लिया। शमी 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अजीत अगरकर को पीछे छोड़ा। अजीत अगरकर ने 97वें वनडे मैच में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। खास यह है कि अगरकर ने 30 जून 2002 को द ओवल के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 18वीं बार शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा और शिखर धवन सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी के मामले में दूसरे नंबर पर तो पहले से ही थी, लेकिन दोनों अब सचिन और सौरव की तरह 5000 रन के क्लब में पहुंच गए हैं।
वनडे में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है। गांगुली और सचिन ने बतौर ओपनिंग जोड़ी 136 मैच में 6609 रन बनाए थे। वहीं, रोहित और धवन के अब 112 मैच में 5108 रन हो गए हैं।
वनडे मैच में भारत की ओर से छठी बार सभी 10 विकेट तेज गेंजबाजों ने लिए। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में तीसरी बार यह कारनामा किया है। हालांकि, इससे पहले दोनों बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने 1983 विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी। द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में पहली बार सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम 110 रन पर सिमट गई। भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में इंग्लैंड का यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 125 रन था, जो उसने 2006 में जयपुर के मैदान पर बनाया था।