जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट डेब्यू के तीन साल बाद घरेलू मैदान पर अपना पहला विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। उन्हें घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट खेलने के लिए सबसे ज्यादा मैचों का इंतजार करना पड़ा। भारत में उनका पहला टेस्ट शिकार डेनियल लॉरेंस (Daniel Lawrence) बने। बुमराह ने उन्हें 26वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए।

जसप्रीत बुमराह घरेलू मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले विदेश में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने जवागल श्रीनाथ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। जसप्रीत बुमराह का यह 18वां टेस्ट मैच है। इससे पहले उन्होंने 17 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन सभी विदेश में। ऐसा नहीं था कि पिछले तीन साल के दौरान भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ। भारत ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन चोटिल होने के चलते बुमराह उसका हिस्सा नहीं बन पाए।

बुमराह से पहले यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था। श्रीनाथ ने भारत में टेस्‍ट खेलने से पहले विदेश में 12 टेस्‍ट मैच खेले थे। श्रीनाथ के बाद इस सूची में रुद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) का नाम आता है। आरपी सिंह ने विदेश में 11 टेस्‍ट खेलने के बाद भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है। तेंदुलकर ने भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले विदेश में 10 टेस्ट मैच खेल लिए थे। आशीष नेहरा ने भी भारत में अपना पहला टेस्‍ट खेलने से पहले विदेश में 10 टेस्‍ट मैच खेले थे।

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के पास इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 17 टेस्ट मैच में 79 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें इस सीरीज में कुल चार मैच खेलने हैं। यदि वह इस सीरीज में 22 विकेट (हर टेस्ट मैच में औसतन 5.50 विकेट) लेने में सफल रहे तो वह इरफान पठान के 100 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें भारतीय बन जाएंगे।

India vs England 1st Test 2nd Day Live Cricket Score Online: यहां जानिए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में अनिल कुंबले पहले, कपिल देव दूसरे, हरभजन सिंह तीसरे, रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर खान पांचवें नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक जो 17 टेस्‍ट मैच खेले हैं उनमें से 7 ऑस्‍ट्रेलिया, 3 इंग्‍लैंड, 3 दक्षिण अफीका, 2 न्यूजीलैंड और 2 वेस्टइंडीज में खेले हैं। उनका अब तक सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट है।