IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब मैनचेस्टर में खेलना है जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। गुरुवार को मैनचेस्टर में नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ में कट लग गया। वहीं दूसरी तरफ इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का चौथे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है।
अर्शदीप सिंह के हाथ में लगा कट
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अर्शदीप के हाथ में कट लग गया। हालांकि सत्र समाप्त होने के बाद मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई की और जांच की कि क्या 26 वर्षीय इस गेंदबाज को टांके लगाने की जरूरत पड़ेगी।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद चौथे टेस्ट मैच की तैयारी के लिए भारत ने गुरुवार को अभ्यास किया और तीसरे टेस्ट मैच के बाद ये भारत का पहला अभ्यास सत्र था। अर्शदीप सिंह को अभी तक किसी भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच के लिए अगर भारतीय टीम प्रबंधन किसी तेज गेंदबाज को आराम देता है तो वो डेब्यू की दौड़ में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब उनका डेब्यू इस पर निर्भर करेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा कि अर्शदीप ने गेंदबाजी करने के लिए एक गेंद ली और साई ने उनकी गेंद पर शॉट मारा जिसे उन्होंने रोकने की कोशिश की और उन्हें कट लग गया। हमें अब ये देखना होगा कि उनका कट कितना गहरा है। मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है जहां ये देखा जाएगा कि उन्हें टांके लगाने की जरूरत है या नहीं। यह अगले कुछ दिनों के लिए हमारी योजना के लिए अहम होगा।
भारतीय टीम पहले से ही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर चिंतित है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की लेग साइड की ओर जाती गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनके बाएं हाथ की इनडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी और वो दर्द में दिख रहे थे साथ ही इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पंत 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे।
इस बीच रेयान ने लगभग पुष्टि कर दी है कि तेज गेंदबाज बुमराह भी करो या मरो वाले इस टेस्ट में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह फैसला मैनचेस्टर में करेंगे। हम जानते हैं कि उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों में से एक में खेलना है। मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने की संभावना ज्यादा है।