Ind vs Eng: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने काफी अच्छी पारी लॉर्ड्स में खेली और शतक लगाया। जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में ये 37वां शतक रहा साथ ही ये भारत के खिलाफ उनका 11वां टेस्ट शतक भी रहा। जो रूट की पारी काफी संयमित रही और वो भारत के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित होते, लेकिन उससे पहले बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया।
जो रूट ने पहली पारी में 199 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 104 रन की शानदार पारी खेली और उनकी पारी का अंत बुमराह की गेंद पर हुआ। बुमराह ने उन्हें इस तरह से बोल्ड किया कि रूट कुछ समझ ही नहीं पाए और बस देखते भर रह गए। क्रीज पर पूरी तरह से जम चुके रूट, बुमराह की गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा बैठे और इस भारतीय तेज गेंदबाज ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया।
बुमराह ने उखाड़ दिया रूट का मिडिल-स्टंप
भारत के खिलाफ जमकर बैटिंग कर रहे जो रूट को बुमराह ने जो गेंद फेंकी थी वो चौथे स्टंप पर गिरी और रूट उसे खेलने के लिए आगे आए। ये गेंद गिरने के बाद नीचे ही रह गई और अंदर की तरफ तेजी से आई। रूट जब तक गेंद को रोक पाते ये गेंद मिडिल-स्टंप से टकरा गई और विकेट उखड़ गया। रूट के समझ में ही नहीं आया कि वो इस गेंद पर क्या करें। वो बुमराह की गति से चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
बुमराह ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा
बुमराह ने रूट को इस मैच में 104 रन के स्कोर पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में ये 11वां मौका था जब रूट, बुमराह का शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में अब रूट को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह पहले नंबर पर पैट कमिंस के साथ आ गए हैं। दोनों ने इस बल्लेबाज को अब तक 11-11 बार आउट किया है। बुमराह ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने रूट को 10 बार आउट किया था।
टेस्ट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
11 – पैट कमिंस
11 – जसप्रीत बुमराह<br>10 – जोश हेजलवुड
8 – मिचेल स्टार्क
8 – रविंद्र जडेजा
8 – नाथन लायन
7 – ट्रेंट बोल्ट
7 – रविचंद्रन अश्विन