विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड के 41 के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय सलामी जोड़ी को महज छह गेंदों के अंदर पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पिछली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल के बाद एंडरसन की कहर बरपाती गेंदों का जवाब नहीं था।
जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी
तीसरे दिन का पहला ओवर जो रूट ने डाला जो कि मेडन रहा। दूसरा ओवर जेम्स एंडरसन डालने आए। ओवर की तीसरी गेंद फुल लेंथ थी जिसे रोहित शर्मा डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे। गेंद बल्ले के बाहरी किनारे की ओर से निकली और स्टंप्स से जा टकराई। महज 13 रन बनाकर रोहित को वापस जाना पड़ा। एंडरसन का कहना इसके अगले ओवर में भी जारी रहा।
जायसवाल फिर बने एंडरसन का शिकार
नौवें ओवर में एंडरसन फिर गेंदबाजी करने आए। इस बार ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल इस दिग्गज का शिकार बने। जायसवाल गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे लगी और पहली स्लिप पर जो रूट ने कैच लपका। यशस्वी जायसवाल 27 गेंदों में 17 रन बनाकर वापस लौट गए। यशस्वी पहली पारी में भी 209 रन बनाकर एंडरसन का ही शिकार बने थे। दिन की शुरुआत में ही दो झटकों से भारत बैकफुट पर चला गया।
