भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्लैंड की नजर जीत के साथ सीरीज का अंत करने पर है। वहीं भारतीय टीम 4-1 से अंत चाहेगी। इस सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि इंग्लैंड के फैंस विराट कोहली शुक्रिया कहना चाहेंगे।
विराट कोहली को गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण
जेम्स एंडरसन ने जियो सिनेमा से कहा,”आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। यह शर्म की बात है कि विराट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में हमारे बीच अच्छी प्रतियोगिता रही है। सिर्फ मेरे लिए नहीं, मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना पिछले कुछ सालों में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।
विराट के होने से खुश हैं इंग्लैंड के फैंस
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा,”मुझे लगता है कि इंग्लिश फैंस खुश होंगे कि वह नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मेरे दृष्टिकोण से आप खुद को परखना चाहते हैं, आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ आना चाहते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ खेलना मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण है।’
विराट-एंडरसन की सालों पुरानी राइवलरी
साल 2014 में जब भारत इंग्लैंड दौरे पर गए थे। यह विराट के करियर का सबसे खराब दौरा रहा था। यहां उनके बल्ले से रन ही नहीं निकले थे। जेम्स एंडरसन ने तब उन्हें काफी परेशान किया था। यह सीरीज 5 मैचों की थी लेकिन कोहली का बल्ला इस सीरीज के दौरान खामोश रहा था। कोहली ने इस सीरीज में केवल 13.50 के औसत से रन बनाए थे। इसके 4 साल के बाद साल 2018 में भारत एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे थे। इस समय इस सीरीज में मानो कोहली का बल्ला आग उगल रहा हो। कोहली ने अपने पिछले दौरे का हिसाब इस सीरीज में बराबर कर लिया था।