भारतीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट गंवाने के बाद खिलाड़ियों के चोट से परेशान है। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस बीच इंग्लैंड को भी झटका लग सकता है। स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। वह हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। लीच की जगह शोएब बशीर को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। बशीर वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण भारत देर से पहुंचे थे। वह पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे।

हैदराबाद में फील्डिंग करते हुए जैक लीच के बाएं घुटने में चोट लग थी, लेकिन फिर भी वह दूसरी पारी में 10 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम रहे। इंग्लैंड ने वह मैच 28 रनों से अपने नाम किया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लीच ने बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में गेंदबाजी नहीं की। बाएं पैर में सूजन दिख रही थी

चोट से लौटने के बाद चोटिल

जैक लीच हाल ही में चोट से उबरकर मैदान पर वापस लौटे हैं। पिछले साल वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज नहीं खेले थे। मोईन अली संन्यास से वापस आकर टेस्ट सीरीज खेले थे। चोट उबरने के बाद लीच का हैदराबाद टेस्ट मैच पहला मैच था। 32 वर्षीय बाएं हाथ का यह गेंदबाज इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर है।

लीच के बाहर होने से इंग्लैंड की गेंदबाजी पर पड़ेगा असर

अगर लीच बाहर होते हैं, तो इंग्लैंड का स्पिनर आक्रमण अनुभवहीन हो जाएगा। रेहान अहमद सबसे अनुभवी स्पिनर होंगे। उन्होंने दो टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा टॉम हार्टले ने पिछले मैच में डेब्यू किया था। बशीर को डेब्यू का इंतजार है। बेन स्टोक्स के पास जो रूट भी विकल्प हैं। उन्होंने हैदराबाद में अच्छी गेंदबाजी की थी। वह नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं।