भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में हर किसी को मोहम्मद शमी के खेलने का इंतजार था। यह इंतजार और बढ़ गया, क्योंकि14 महीने से मैदान से दूर इस तेज गेंदबाज को कोलकाता में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही यह सवाल उठा कि क्या शमी पूरी तरह से फिट हैं? इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शमी को न खिलाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही ठहराया। इसके अलावा उन्होंने ऑउट ऑफ फॉर्म रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव किया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज के न चुने जाने पर सवाल उठाए।

इरफान पठान ने प्रोमोशनल इवेंट के दौरान कहा, “जब आप इतने अनुभवी खिलाड़ी रहे हों और भारत के शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हों, तो आप अपने शरीर की सीमाओं को अच्छी तरह समझते हैं। शमी हमेशा टीम प्रबंधन को ईमानदार प्रतिक्रिया देते हैं,और आपसी संवाद के जरिए निर्णय लिए जाते हैं। हाई लेवल पर रिकवरी में समय लगता है, खासतौर पर लगातार खेलने के बाद। मेरा मानना ​​है कि वह और टीम प्रबंधन सही समय पर सही फैसला लेंगे।”

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले शमी

2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट के बाद सर्जरी और रिहैब से गुजरने के बाद शमी ने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली वापसी की थी और तीनों प्रारूपों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की व्हाइट-बॉल टीम में चुना गया है। इसमें पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैच शामिल हैं। अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस तैयारी के रूप में देखा जा रहा।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पीठ में तकलीफ हुई। वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी की उपलब्धता भारत की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में इरफान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में तेज गेंदबाजी के लिए बैकअप खिलाड़ी की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि बुमराह की फिटनेस को देखते हुए मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता था।

आपको बैकअप पेसर की जरूरत

मोहम्मद सिराज को लेकर इरफान पठान ने कहा, “आपको बैकअप पेसर की जरूरत है। सिराज एक अच्छा विकल्प हो सकते थे। दुबई में चार स्पिनरों को खिलाना व्यावहारिक नहीं है। बुमराह और शमी के चोट से वापस आने के बाद उनके लिए यह आसान नहीं होगा। सिराज जैसे पेसर ने उस कमी को पूरा करता। फिर भी, हम उम्मीद करते हैं कि चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमें उनका समर्थन करना चाहिए।”

रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव किया

इरफान पठान ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से सीरीज हार के दौरान सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि टेस्ट में फेल होने का मतलब यह नही है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी जूझते दिखेंगे। उन्होंने कहा, ” वे व्हाइट बॉल क्रिकेट में रन बनाना शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग तरह का खेल है। एडजस्टमेंट की आवश्यकता है, चाहे वह विराट द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को संभालना हो या रोहित द्वारा अपनी लय हासिल करना हो। वनडे उनका पसंदीदा प्रारूप है और वे मजबूती से वापसी करेंगे।” इस बीच रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की और फेल रहे। पूरी खबर पढ़ें