धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले यह कहा जा रहा था कि यहां कि कंडीशन की वजह से तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलेगी, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तो भारतीय स्पिनर इस टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन गए। पहली पारी में इंग्लैंड के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए और पूरी टीम 218 रन पर आउट हो गई।

इस टेस्ट की पहली पारी में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज एक तरफ जहां विकेट के लिए तरसते नजर आए तो वहीं टीम के स्पिनरों ने दनादन विकेट निकाले और अंग्रेजों की बैजबॉल ही हवा निकाल दी। पहली पारी में बल्लेबाज नहीं बल्कि स्पिनरों का बैजबॉल मैदान पर नजर आया।

भारतीय स्पिनरों ने लिए 10 विकेट

इस मैच में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए जब उतरी तब गेंदबाजी की शुरुआत बुमराह और सिराज ने की, लेकिन वह दोनों प्रभावी नजर नहीं आ रहे थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को जैसे ही गेंद सौंपी, इंग्लैंड का बुरा वक्त शुरु हो गया। कुलदीप यादव ने शीर्ष 3 बल्लेबाजों को आउट किया और फिर चौथे नंबर पर आए जो रूट को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेज दिया। कुलदीप यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपना फाइफर पूरा किया।

कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए तो वहीं रविंद्र जडेजा ने एक इंग्लिश बल्लेबाज को आउट किया। पहली पारी में कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहींं अश्विन ने 11.4 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि जडेजा ने 10 ओवर में 17 रन देकर एक बल्लेबाज का शिकार किया। तेज गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह ने 13 ओवर में 51 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली जबकि 8 ओवर में 24 रन दिए और खाली हाथ रह गए। इस मैच में लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 100 रन पर एक विकेट गंवाया था, लेकिन इसके बाद इस टीम ने 118 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम पहली पारी में 218 रन पर आउट हो गई।