इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम शनिवार (7 जून) को पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी। इस वीडियो में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ी और स्टाफ देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों को हंसी-मजाक करते देखा जा सकता है। पंत को गार्डन की तो याद आएगी कहते सुना जा सकता है। वह पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बात करते हैं। बुमराह को किसी खिलाड़ी पर चुटकी लेते और यह कहते सुना जा सकता है, “रात में बंदे ने चश्मे पहने हुए हैं।” शायद वह शुभमन गिल पर चुटकी लेते हैं।

टेस्ट टीम में चयन से साई सुदर्शन उत्साहित

भारत की टेस्ट टीम में पहली बार चुने जाने को लेकर साई सुदर्शन खुशी जाहिर करते हैं। वह कहते हैं, “भारतीय क्रिकेट टीम, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं।” बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर और केएल राहुल समेत 18 सदस्यीय टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं।

केएल राहुल का शानदार शतक

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (6 जून) को इंडिया ए ने 7 विकेट पर 319 रन बनाए। केएल राहुल ने 116 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 52 रन बनाए। जुरेल ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा करुण नायर ने 40 और नितीश कुमार रेड्डी ने 34 रन की पारी खेली। पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप,जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखग्राउंड
पहला टेस्ट20 जून-24 जूनहेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्टजुलाई 02-जुलाई 06एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10 जुलाई-14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23 जुलाई-27 जुलाईएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल, लंदन