इंग्लैंड-भारत के बीच 1 अगस्त से 11 सितंबर के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला में गेंद स्विंग नहीं लेती है तो भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी। टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे श्रृंखला 1-2 से हार गई थी। स्वान ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम वापसी कर सकती है।
उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद यदि स्विंग नहीं लेती है तो इंग्लैंड को बाद में रिवर्स स्विंग पर निर्भर रहना होगा। जिम्मी एंडरसन पुरानी गेंद से वह कमाल नहीं कर सकते क्योकि जब तक गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगेगी, कोहली के 60-70 रन बन जाएंगे। गेंद के स्विंग लेने पर इंग्लैंड आसानी से श्रृंखला जीत जायेगा। इंग्लैंड के पास टेस्ट श्रृंखला में अच्छा स्पिन आक्रमण नहीं है लिहाजा भारत का पलड़ा उसमें भी भारी रहेगा।’’
स्वान ने कहा कि आर अश्विन या रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को पहले टेस्टमें उतारना चाहिए। यादव ने सीमित ओवरों के पांच मैचों में 14 विकेट लिये। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं भारतीय होता तो चाहता कि वे टेस्ट खेलें। इंग्लैंड के बल्लेबाज उसकी गुगली भांप नहीं पा रहे हैं। भारत अगर उसका चतुराई से इस्तेमाल करे, तो वह कहर बरपा सकता है। इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है और उस पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहिए।’’
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट, 01-05 अगस्त: एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट, 09-13 अगस्त: लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा टेस्ट, 18-22 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर: द रोज बॉउल, साउथंप्टन
पांचवां टेस्ट, 07-11 सितंबर: ओवल, लंदन
पहले तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के. एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।



