भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। टी-20 और वनडे सीरीज के बाद अब 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। वनडे सीरीज को 2-1 से हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में कब्जा जमाने की कोशिश में है। इसके लिए भारतीय क्रिकेटर्स भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इंडियन क्रिकेटर्स मैच जीतने के लिए फिटनेस को बहुत अहम मानते हैं, इसलिए इस वक्त सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस की तरफ फोकस कर रहे हैं। जहां कुछ क्रिकेटर्स जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जो खुली हवा में खाली सड़कों पर फर्राटेदार दौड़ लगा रहे हैं।

इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें गेंदबाद उमेश यादव और बल्लेबाज करुण नायर इंग्लैंड की सड़कों पर फिटनेस के लिए दौड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘कोलचेस्टर में उमेश यादव और करुण नायर रनिंग एन्जॉय करते हुए।’ इससे पहले उमेश यादव ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह शिखर धवन के साथ जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे थे।

@umeshyaadav and @karun_6 enjoying a run here at Colchester. #TeamIndia

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है जो 11 सितंबर तक चलेगी। पहले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं चयन समिति ने करुण नायर को भी जगह दी है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट टीम में जगह मिली, लेकिन वह चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने गए हैं। ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कार्तिक ने टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी की थी। टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।