Ind vs Eng, India vs England 4th Test Match: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 30वें जन्मदिन पर बगैर कोई रन बनाए ही आउट हो गए। वह कुछ देर पिच पर टिके, पांच गेंदों का सामना किया। पर एक भी रन न लिया। आगे बेन स्टोक्स ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। ईशांत का नाम इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गया, जो जन्मदिन पर डक (शून्य पर) आउट हुए।
भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैचों का है। भारतीय तेज गेंदबाज से पहले साल 1978 में सैयद किरमानी को बगैर रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा था। वह उनका 29वां जन्मदिन था, जबकि वर्ष 1996 में वेंकटपति राजू का नाम भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड की सूची में दर्ज हुआ। वह अपने 27वें बर्थ डे पर शून्य पर आउट हुए थे।
रविवार (दो सितंबर) को ईशांत का जन्मदिन था। क्रिकेट मैदान से लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उन्हें जमकर इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिले। क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें इस मौके पर खास अंदाज में बधाई दी। चूंकि दो सितंबर को विश्व नारियल दिवस भी पड़ता है, इसलिए मास्टर ब्लास्टर ने ईशांत को इस इवेंट से जोड़ कर शुभकामनाएं दीं। सचिन ने कहा, “पेड़ से निकालते-निकालते ईशांत लंबू बन गया! आज के दिन वर्ल्ड कोकोनट डे भी है, जो केवल आपके जन्मदिन पर फिट बैठता है। बधाई।”
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड टीम के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला रोस बाउल क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। इंग्लैंड टीम ने इसे 60 रनों से अपने नाम कर लिया। टीम अब पांच मुकाबलों की सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7-11 सितंबर को खेला जाएगा।