इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच के लिए डेविड मलान की जगह जेम्स विन्स को टीम में शामिल किया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मलान को इंग्लैंड लायंस टीम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय टीम से रिलीज किया गया है। इंग्लैंड लायंस को इंडिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलने हैं। मलान को इंग्लैंड लायंस के लिए मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। वह इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे लेकिन तीन पारियों में वह केवल 46 रन ही बना सके थे। मलान को एलेक्स हेल्स के कवर के स्थान पर पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया था। विन्स ने आखिरी वनडे मैच 2016 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था। उन्हें सैम बिलिंग्स पर प्राथमिकता दी गई है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है और मंगलवार को जो जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। तीसरा और निर्णायक मैच दोनों टीमों के बीच 17 जुलाई को लीड्स मैदान पर खेला जाएगा।

सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को 8 विकेट से मात दी थी। उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 114 गेंदों में 137 और विराट कोहली ने 82 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी। 268 रनों के लक्ष्‍य को टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

दूसरे वनडे में इंग्‍लैंड ने जो रूट और लियाम प्‍लंकेट के दम पर सीरीज में वापसी की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए रूट के शतक (113) की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। जवाब में भारत का मजबूत बल्‍लेबाजी अच्‍छी शुरुआत के बावजूद लड़खड़ा गया और पूरी टीम 50 ओवर में 236 रनों के स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह तीन विकेट खोने के कारण ही उनकी टीम कमजोर पड़ गई। कोहली ने कहा, “हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी। पिच भी अच्छी थी, लेकिन यह तब धीमी पड़ गई जब हमने तीन ओवरों में अपने तीन विकेट गिरा दिए। इसी स्थिति में हमारी टीम कमजोर पड़ गई। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। वे अपने खेल पर अडिग रहे।”