Ind vs Eng, India vs England 1st Test Match: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीत के नायक रहे युवा हरफनमौला सैम कुरेन ने 4 जुलाई को मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। कुरेन ने कहा कि उन्होंने कोहली के पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेली गई पारी से सीख लेने की कोशिश की। कुरेन ने कहा, ‘‘इस समय इतनी तारीफ नहीं ले सकता हूं, ऐसा लग रहा है जैसे सपना देख रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोहली से ये सीखने की कोशिश कि, की पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ कैसे खेलना है।’’ कुरेन ने पहली पारी में चार विकेट झटकने के बाद दूसरी पारी में 63 अहम रन बनाए, जिससे इंग्लैंड चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे सका। कुरेन को “मैन ऑफ द मैच” भी चुना गया।

कुरेन ने कहा, ‘‘कल (3 जुलाई) होटल में कुमार संगाकारा से मिला था। उन्होंने मुझे पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलने के बारे में थोड़ा बताया था। मैं हर दिन सीखने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि ऐसे खिलाड़ियों के सामने टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं जिनका खेल देखकर बड़ा हुआ हूं।’’

virat kohli, anushka sharma, anshuka virat, virat, anushka, virushka, virushka photos, virushka recent photos, virushka news, virat anushka photos, virat anushka selfie, entertainment news

भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स ने भी कुरेन की तारीफ करते हुए उनकी 65 गेंद की पारी को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया। स्टोक्स ने कहा, ‘‘मुझे लगा की हम बड़ी बढ़त नहीं ले पा रहे है लेकिन कुरेन ने उन्हें खेल से बाहर कर दिया। उन्होंने इस उम्र में जैसी बल्लेबाजी की वह उसके करियर का र्टिनंग प्वाइंट होगा।’’ कोहली के विकेट पर पूछे जाने पर स्टोक्स ने कहा, ‘‘कोहली ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जब गेंद स्विंग हो रही थी तो वह अंतर आती गेंद को लाइन में आकर खेल रहे थे। वह गेंद चूक गये और उनके वह उनके पैरों पर जा लगी।’’