भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैच के लिए टीम का ऐलान बाकी है। इस बीच खबर है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल विराट कोहली की वापसी भी मुश्किल दिखाई दे रही है। केएल राहुल की वापसी हो सकती है। अय्यर और कोहली की अनुपस्थिति से युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार और सरफराज खान की किस्मत चमक सकती है। दोनों खिलाड़ी स्क्वाड में तो रहेंगे। हालांकि, प्लेइंग 11 में किसी एक को ही मौका मिलेगा।
रजत ने पिछले मैच में डेब्यू किया था। उन्हें एक और मौका मिल सकता है। सरफराज को बाहर बैठे रहना पड़ सकता है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की वापसी पर भी सस्पेंस है। अगर वह फिट नहीं होते तो वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में मौका मिल सकता है। जडेजा की वापसी पर दोनों का पत्ता कट सकता है। यह भी संभव है कि सुंदर को स्क्वाड में रखा जाए।
केएस भरत और ध्रुव जुरेल टीम में रहेंगे
विकेटकीपिंग की बात करें तो इशान किशन ने अभी तक रणजी ट्रॉफी का मैच नहीं खेला है। ऐसे में केएस भरत और ध्रुव जुरेल टीम में बने रह सकते हैं। प्लेइंग 11 में भरत को एक और मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में स्पिनर्स की बात करें तो अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव पिछले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। तीनों टीम में बरकरार रहेंगे।
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा ब्रेक
तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें आराम देने की बात चल रही है। दूसरे और तीसरे टेस्ट में 10 दिन का ब्रेक है। ऐसे में बुमराह को तीसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। पिछले मैच में खेलने वाले मुकेश कुमार भी टीम के साथ बने रह सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर।