IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं ये पूरी तरह से साफ नहीं है। हालांकि टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने हिंट दिया था कि ये मैच भारत के लिए काफी अहम है और संभावना है कि वो खेलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा। अब अगर चौथे टेस्ट मैच में अगर वो नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन बेस्ट रिप्लेसमेंट रहेंगे इसके बार में भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बताया।
बुमराह के बेस्ट विकल्प होंगे अर्शदीप सिंह
रहाणे के मुताबिक अगर बुमराह चौथे टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को शामिल करना अच्छा विकल्प होगा। रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं तो अर्शदीप सिंह ही सही विकल्प हैं। इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पैच बना सके। इसलिए अगर बुमराह चौथे मैच में नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए।
अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है और अपने करियर में अब तक 21 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 66 विकेट लिए हैं। हालांकि चौथे टेस्ट से पहले बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट भी लग गई थी। भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने अर्शदीप की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि गेंद रोकने की कोशिश करते समय उन्हें कट लग गया था। डोशेट ने कहा था कि गेंद रोकने के प्रयास में अर्शदीप के हाथ में कट लग गया था और हमें देखना होगा कि ये कितना गहरा है।
इन सारी बातों के बीच भारत टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और अगले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति है। भारत को अगर चौथे मैच में हार मिलती है तो वो टेस्ट सीरीज गंवा देगा। ऐसे में भारत को किसी भी हाल में इस मैच को जीतना ही होगा। भारतीय टीम प्रबंधन को इस अहम मुकाबले के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा।
