विराट कोहली की फॉर्म लंबे समय से चिंता का विषय है। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन का शिकार बने। रनमशीन के नाम से विख्यात विराट कोहली 3 गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर डगआउट में लौट आए।

विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने कहा कि अगर उन्हें टी20 टीम चुननी होती तो उसमें विराट कोहली के लिए शायद कोई जगह नहीं होती। 33 साल के विराट कोहली ने 7वें ओवर में ग्लीसन की एक गेंद को सही से जज नहीं कर पाए और डेविड मलान ने पीछे की ओर दौड़ते हुए एक शानदार कैच लपक लिया। कोहली को टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए आराम दिया गया था।

अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स (Sony Sports) पर बोलते हुए कहा, ‘विराट कोहली एक विशेष खिलाड़ी हैं। अगर यह विराट कोहली नहीं होते, तो शायद वह टेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेलते। आप संख्याओं को देखकर कहेंगे, ओह, पिछले 8, 10 मैचों में, उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया, लेकिन आप उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ते क्योंकि उन्होंने शतक नहीं बनाया है। अतीत में उन्होंने जो किया है, उसके कारण आप उन्हें बाहर नहीं करते हैं।’

अजय जडेजा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे खिलाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आपके पास एक विकल्प है, इसका फैसला लेना बड़ा कठिन है। अगर मुझे टी20 टीम चुननी होती तो शायद विराट वहां नहीं होते।’ बता दें कि दूसरे टी20 में विराट कोहली को इन-फॉर्म दीपक हुड्डा की जगह चुना गया था।

दीपक हुड्डा ने पिछले कुछ सप्ताह में बल्ले से बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस बीच, एजबेस्टन में खराब प्रदर्शन का मतलब था कि कोहली को अब भी अपनी सबसे खराब दौर का सामना करना पड़ रहा है। यह उनकी लगातार 76वीं पारी थी, जिसमें वह शतक (क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में) नहीं बना पाए।

आने वाले महीनों में श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए यह वास्तव में चिंताजनक संकेत है। अब यह देखा जाना बाकी है कि रविवार 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में तीसरे गेम में वह अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं या नहीं।