IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 मुख्य तेज गेंदबाज साथ ही दो स्पिन ऑलराउंडर और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम में आकाशदीप को शामिल किया गया जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे।
दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में नितीश रेड्डी को शामिल किया गया जो ऑलराउंडर हैं और तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं साथ ही टीम में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर को शामिल किया गया तो स्पिन डिपार्टमेंट को संभालेंगे। यानी दूसरे टेस्ट मैच में भारत 6 गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरा है, लेकिन इस बॉलिंग यूनिट को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश भड़क गए।
इस गेंदबाजी यूनिट के साथ 20 विकेट कैसे लेंगे
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान होने का बाद डोडा गणेश ने भारतीय गेंदबाजी यूनिट पर सवाल उठा दिए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस गेंदबाजी यूनिट के साथ आप किस तरह से 20 विकेट लेंगे। यानी डोडा गणेश को लगता है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर है जो दूसरे टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने में शायद सफल नहीं हो पाएगी।
डोडा गणेश ने कुछ दिन पहले कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच यानी बर्मिंघम टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि कुलदीप भारत के नंबर 1 स्पिनर हैं और अपने कप्तान के लिए बेहतरीन आक्रामक विकल्प हैं। निचले क्रम पर बैटिंग को मजबूत करने के लिए उन्हें बेंच पर बिठाना एक बड़ी भूल होगी और उम्मीद है कि समझदार लोग इस बात को समझेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप को जगह नहीं दी गई। कप्तान गिल ने टॉस के बाद कहा कि बैटिंग को मजबूत बनाने की रणनीति के तहत कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।