शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराया। यह मैदान ‘अंग्रेजों’ का गढ़ माना जाता है। युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही चुनौती का स्वाद चखाया। मेजबान टीम को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन 608 रन का पीछा करना पड़ा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अगला टेस्ट मैच 10 जुलाई 2025 से ‘होम ऑफ क्रिकेट’ लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

लीड्स के हेडिंग्ले में आये नतीजे के बाद इंग्लैंड बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट के लिए आत्मविश्वास से भरपूर था। दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के कारण भी घरेलू टीम ने राहत की सांस ली, लेकिन आकाशदीप और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेज धराशायी हो गए। एजबेस्टन की पिच निश्चित रूप से भारत द्वारा इंग्लैंड को हराने के बाद फोकस का केंद्र बन गई, लेकिन 336 रन की हार कुछ ऐसी चीज है जो लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मेजबान टीम के दिमाग में रहेगी।

ब्रेंडन मैकुलम ने शेयर की जसप्रीत बुमराह से निपटने की रणनीति

जसप्रीत बुमराह के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है। ऐसे में इंग्लैंड को उसके सामने आने वाली चुनौती से सावधान रहना होगा। एजबेस्टन टेस्ट में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। अब जसप्रीत बुमराह के आने से घरेलू टीम के लिए मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के स्टार पेसर से निपटने के लिए तैयारी के महत्व को दोहराया। इंग्लैंड के हेड कोच ने कहा, ‘बुमराह के अगले मैच में लौटने की संभावना अधिक है, इसलिए हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हम अच्छी तरह से योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें और अगली चुनौती के लिए तैयार रहें। मुझे लगता है कि यह पिच (एजबेस्टन) से काफी अलग होगी और यह शायद हमारे लिए अच्छी बात है।’

गस एटकिंसन की इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी

इंग्लैंड को टीम इंडिया ने एक वास्तविकता का अहसास कराया है। इंग्लैंड अब शुभमन गिल और उनकी टीम को हल्के में नहीं लेंगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद, इंग्लिश क्रिकेट टीम के प्रशंसक हमेशा भारत बनाम इंग्लैंड श्रृंखला को एशेज के लिए वार्म-अप के रूप में देखते थे।

मेजबान टीम ने अब गस एटकिंसन को बुलाया है। उनके सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना है। एटकिंसन ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा तेज गेंदबाज ने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में 55 विकेट लिए हैं।