बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम अभी भी 2-1 से आगे है। जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इसके लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया है।
गौतम गंभीर के कारण हारा भारत
बासित अली ने मैच के बारे में बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पावरप्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/1 था और भारत का स्कोर 51/3 था। ऐसा लग रहा था कि पिच पर 200 रन बनेंगे क्योंकि कोई उचित कारण नहीं था। लेकिन गौतम (गंभीर) ने तकनीकी गलती की। उन्होंने सोचा कि चलो बाद में बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि हम पहले ही दो मैच जीत चुके हैं। मुझे लगता है कि दूसरी पारी की तुलना में पहली पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आई।”
वरुण चक्रवर्ती ने भी दिया बयान
भातीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कहा कि जैसा उन्हें लगा था वैसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि ओस गिरेगी और उसका असर होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिच काफी धीमी हो गई थी और उनके लेग स्पिनरों को काफी मदद मिली । पहली पारी में पिच इतनी धीमी नहीं थी लिहाजा उन्हें फायदा मिला।’
मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से खुद थे बासित अली
बासित अली ने यहां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी बात की जिन्होंने 435 दिन बाद वापसी की थी। शमी ने तीन ओवर डाले जिसमें 25 रन दिए। उनकी एक गेंद नौ बॉल रही और उनका इकोमनी रेट 8.30 का रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे शमी को देखकर अच्छा लगा। जिस तरह से वह सीम हिट कर रहा था, वह अपना सब कुछ दे रहा था। वह पहले भी ऐसा ही था। उसने बिना किसी डर के गेंदबाजी की।” बासित अली ने कहा कि अब सीरीज़ अब दिलचस्प हो गई है। यह 2-1 है। अगर भारत जीतता तो 3-0 होता। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस मैच में भारत के हार के कारण बताए हैं। यहां क्लिक करके जानें हरभजन ने क्या-क्या कहा।