इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने धर्मशाला में मंगलवार, 5 मार्च को पहली बार नेट्स प्रैक्टिस किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चॉपर से पहुंचे। दोनों को बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश खेल महोत्सव में बुलाया गया था। यहां से वे चॉपर से टीम इंडिया के नेट्स प्रैक्टिस में पहुंचे। मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेंनिंग सेशन में खूब पसीना बहाया। उन्होंने धर्मशाला की परिस्थितियों से अनुकूल होने की कोशिश की।

भारतीय टीम के नेट सेशन में जसप्रीत बुमराह सबसे पहले पहुंचे। रांची टेस्ट में भारत के उपकप्तान को आराम दिया गया था। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी प्रैक्टिस की। वहीं रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की खूब प्रैक्टिस की। कोच ने उन्हें हटने को कहा वह फिर भी नहीं माने और बैटिंग करते रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान के साथ बातचीत की।

जसप्रीत बुमराह की नेट्स प्रैक्टिस

चौथे टेस्ट में आराम करने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह नेट्स पर सबसे पहले पहुंचे। धर्मशाला की ठंड को देखते हुए उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। तैयारी के लिए अपना पूरा समय लिया। बिना रन-अप के गेंदबाजी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कुछ कदमों से गेंदबाजी की। फिर अपने रन-अप पर गए और जान जोर लगाकर गेंदबाजी की। दिन की शुरुआत में चॉपर की आवाज के बाद दूसरी कर्कश आवाज बुमराह की गेंद की सुनाई दी, जो शुभमन गिल के बल्ले पर टकरा रही थी।

जसप्रीत बुमराह की बैटिंग प्रैक्टिस

हर खिलाड़ी को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। गेंदबाजों ने भी पैड लगाकर थ्रोडाउन विशेषज्ञों और शीर्ष तेज गेंदबाजों का सामना किया। गेंदबाजी स्पैल के बाद बुमराह ने बल्लेबाजी शुरू की। बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के थ्रोडाउन का सामना करते समय वह कफी नीचे झुके दिखे। उन्होंने कहा, ”मैं उन गेंदों पर काम कर रहा हूं जो वास्तव में नीची रहती हैं।” क्या यह पिच की प्रकृति का संकेत था? इसे धीमा टर्नर कहा जा रहा है, लेकिन इसमें असमान उछाल होगा। अगर ऐसा नहीं भी होगा, तो भी बुमराह हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं।

जडेजा की बल्लेबाजी

रविंद्र जडेजा ने नेट्स पर दो बार लंबे समय तक बल्लेबाजी की। कोचों ने उन्हें प्रैक्टिस समाप्त करने के लिए कहने और अन्य लोगों के उन्हें हटने के लिए कहने के बावजूद ऑलराउंडर ने “कुछ और गेंदों” का सामना करने अनुरोध किया। धर्मशाला में जडेजा की फिटनेस और फ्लेक्सिबिलिटी की परीक्षा होगी। सर्द परिस्थितियों में टेस्ट के बाद जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स कैंप के लिए चेन्नई जाना होगा। तीनों प्रारूपों में 3-डी खिलाड़ी बनना आसान नहीं है।

रोहित की सरफराज के साथ बातचीत

राजकोट में सरफराज खान के डेब्यू टेस्ट का एक वीडियो है। अपने बेटे को टेस्ट कैप मिलते देख रोते हुए पिता नौशाद बाउंड्री रोप के पास खड़े हैं। कप्तान रोहित उनके पास आते हैं। शुरुआत में अधिकांश क्रिकेट मुंबई के मैदान पर खेलने के बाद रोहित जानते हैं कि नौशाद ने अपने बेटे के क्रिकेटर बनाने में कितनी मेहनत की है। वह नौशाद की मेहनत की सराहना करते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं। पिता भावुक हो जाते और कहते, “उसका ध्यान रखना”। रोहित सिर हिलाते हैं। आज लंबी बल्लेबाजी के बाद सरफराज और रोहित को लंबी बातचीत करते देखा गया। इस युवा खिलाड़ी का इस सीरीज में स्कोर 62, नाबाद 68, 14 और 0 रहा है। यहां एक बड़ी पारी उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करा सकती है।