इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए चोटिल ऑलराउंडर जैकब बेथेल के कवर के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है। 23 वर्षीय जैकब बेथेल को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।

ईसीबी (ECB) ने रविवार 9 फरवरी 2025 को जारी बयान में कहा, ‘सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर (बुधवार को तीसरे वनडे के लिए) चोट का और आकलन किया जाएगा।’ जैकब बेथेल ने नागपुर में पहले वनडे में अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया था। इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। भारत वर्तमान में तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है।

टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार अगस्त 2020 में खेला था

टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार 4 अगस्त 2020 को खेला था। वह आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच था। साउथैम्प्टन में खेले गए उस मैच में आयरलैंड ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी। टॉम बैंटन ने उस मैच में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी।

अब तक खेले हैं 6 वनडे और 14 T20I मैच

बकिंघमशायर में 11 नवंबर 1998 को जन्में टॉम बैंटन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 6 एकदिवसीय और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 26.80 के औसत से 134 वनडे रन और 23.35 के औसत से 327 रन बनाये हैं। बकिंघमशायर में 11 नवंबर 1998 को जन्में टॉम बैंटन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 6 एकदिवसीय और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

इसमें उन्होंने 26.80 के औसत से 134 वनडे रन और 23.35 के औसत से 327 रन बनाये हैं। उन्होंने अब तक करियर में लगभग 7000 रन बनाये हैं। उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैच में 32.13 के औसत से 2089 रन, 24 लिस्ट ए मुकाबलों में 29.90 के औसत से 658 रन और 164 टी20 मुकाबलों में 27.66 के औसत से 4232 रन बनाये हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास में 3, लिस्ट ए में 2 और टी20 में 4 शतक दर्ज हैं।

इंग्लैंड ने कटक में दूसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए। चोटिल बेथेल, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें