इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है। इससे पहले जोस बटलर की अगुआई वाली टीम अबूधाबी में ट्रेनिंग कर रही है। साकिब महमूद को वीजा मिलने में देरी के कारण ट्रेनिंग कैंप से बाहर होना पड़ा। पहला टी20 बुधवार (22 जनवरी) को है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम शुक्रवार (17 जनवरी) को कोलकाता पहुंचेगी। ईसीबी को उम्मीद है कि इससे पहले मामले सुलझ जाएगा। भारत के लिए वीजा मिलने में देरी पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए एक आम समस्या है।

पिछले साल शोएब बशीर को वीजा मिलने में देरी के कारण हैदराबाद में इंग्लैंड के पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। छह साल पहले वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण महमूद को भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्होंने आखिरकार पिछले साल लंकाशायर के प्री-सीजन दौरे से पहले वीजा के लिए आवेदन नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता था।

आदिल राशिद और रेहान अहमद को पहले ही वीजा मिल चुका है

ईसीबी ने मामले में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि उसे उम्मीद है कि महमूद टीम के साथ फ्लाइट में सवार होने के लिए समय पर अपना वीजा हासिल कर लेंगे। इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के दो अन्य खिलाड़ियों आदिल राशिद और रेहान अहमद को पहले ही वीजा मिल चुका है।

जेम्स एंडरसन हैं फास्ट-बॉलिंग कंसल्टेंट

शाकिब महमूद को भारत दौरे से पहले अबूधाबी में पेस-बॉलिंग कैंप में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड के साथ जुड़ना था। इसकी देखरेख जेम्स एंडरसन बतौर फास्ट-बॉलिंग कंसल्टेंट कर रहे हैं। लेकिन वीजा प्रक्रिया के तहत शाकिब को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ा, इसलिए वे यात्रा करने में असमर्थ थे।

शाकिब महमूद का करियर

27 वर्षीय शाकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 29 मैच खेले हैं, लेकिन 2022 में टेस्ट डेब्यू के बाद पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर का असर उनके करियर पर पड़ा । उन्होंने 2024 में हंड्रेड फाइनल में मैच जिताऊ स्पेल किया और इंग्लैंड के चयनकर्ताओं को अपनी क्षमता को बताया। इससे पहले नवंबर में टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के कैरेबियाई दौरे के दौरान उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम जानने के लिए क्लिक करें