भारत के खिलाफ राजकोट में 15 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। कप्तान बेन स्टोक्स ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। मार्क वुड की वापसी हुई है जबकि स्पिनर शोएब बशीर राजकोट टेस्ट में बाहर बैठेंगे। दूसरे टेस्ट में मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई थी।
जो रूट खेलेंगे राजकोट टेस्ट
इसके अलावा विशाखापत्तनम टेस्ट में चोटिल हुए जो रूट टीम का हिस्सा हैं। उनको खेलने पर सस्पेंस था, क्योंकि उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान ही अंगुली में चोट लगी थी। हालांकि वह दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आए थे, लेकिन जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। मार्क वुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी थोड़ा हैरान करने वाली है क्योंकि उन्होंने हैदराबाद में पहला टेस्ट खेला था, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला था। दूसरे टेस्ट में वुड को बाहर कर एंडरसन को शामिल किया गया था।
IND vs ENG 3rd Test Match Pitch Report, Weather Report
20 साल के स्पिनर को नहीं मिली जगह
बता दें कि 20 साल के शोएब बशीर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को कायम नहीं रख सके। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बशीर ने 4 विकेट लिए थे, जिसमें से 3 विकेट उन्होंने पहली पारी में लिए थे। जैक लीच के बाहर होने के बाद भी शोएब बशीर अपनी जगह कायम नहीं रख पाए हैं। बता दें कि जैक लीच घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
IND vs ENG 3rd Test Match Live Streaming
ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
