भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। हर्षित राणा इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला था। वह कैंटरबरी से लीड्स पहुंच चुके हैं।

लीड्स में ही भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश चयन समिति के इस फैसले से खुश नहीं हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। डोडा गणेश ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। हर्षित राणा के प्रति यह दीवानगी समझ में नहीं आती।’

गावस्कर और तेंदुलकर के दोस्त ‘सोली भाई’ की कहानी; 3 पाउंड लेकर इंग्लैंड पहुंचे शख्स के घर रुक चुके हैं 400 से ज्यादा क्रिकेटर्स

X यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक्स पर उनकी यह पोस्ट वायरल है। बहुत से लोग हर्षित राणा के चुने जाने के पीछे उनका गौतम गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कनेक्शन बता रहे हैं। लंबे कद के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण किया था। हालांकि, इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। दिल्ली के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला है।

डोडा गणेश ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन भी चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है।

जानें कब और कहां, किस दिन खेले जाएंगे मुकाबले? ये है भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

डोडा गणेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन वाली पोस्ट पर लिखा, ‘नंबर 8 तक बल्लेबाजी करने से आपको चार बेहतरीन सीम विकल्प भी मिलते हैं। यह शायद शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छी एकादश है।’ डोडा गणेश ने अपनी पोस्ट को ENGvIND पर हैशटैग भी किया।

ये है डोडा गणेश द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।